Noida: अब चोरों की नज़र महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर भी है। पिछले एक महीने में एक फार्म हाउस से 17 बकरे और बकरियों की चोरी हो चुकी है। मामला एक्सप्रेस-वे थाने का है। जहां ग्रीन ब्यूटी फार्म नंबर-5,6 और 7 में बकरे और बकरियों को पाला जाता है। पीड़ित ने बताया कि बीत 7 अगस्त को सुबह 4 बजे के करीब चोरों ने फार्म हाउस पर धावा बोलकर 10 बकरे और बकरियों की चोरी कर ली।
महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर नजर
चोरों की नजर महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर है। बताया जा रहा है चोरों ने पहले बाडे का ताला तोड़ा, उसके बाद बकरी चुराकर मौके से फरार हो गये। चोरी किये गये बकरों की कीमत करीब 70-70 हजार रुपये बताई जा रही है। इस हिसाब से करीब 7 लाख रुपये के बकरों की चोरी हुई। पीड़ित ने बताया कि ये पहली बार नहीं है, जब बाडा को तोड़कर चोरी हुई हो, इससे पहले जुलाई महीने में 7 बकरों की चोरी हुई थी। जिन बकरों की कीमत एक लाख रुपये से भी अधिक थी। चोरों ने जुलाई महीने में 7 लाख के बकरों की चोरी की थी। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बकरे चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024