UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजित, संस्कृतिक कार्यक्रमों की दिखेगी झलक

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को पहले संस्करण की तरह ही सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर बात की। साथ ही बताया कि वो सभी तैयारियों में आखिरी स्तर पर ही कर रह हैं।

25 से 29 सितंबर तक आयोजित होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में RWA के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उनको 25 से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण के शुभारंभ में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया।

डीएम ने बताया इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्देश्य

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरे संस्करण का उद्देश्य न केवल प्रदेश के व्यापारिक अवसरों को प्रदर्शित करना है, बल्कि इसकी सांस्कृतिक संपदा, शिल्प, व्यंजन, और मनोरंजन के रंगों को भी उजागर करना है। ये आयोजन उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोएगा।

आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ यही नहीं, इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में सम्मेलनों, विचार मंचों, लाइव उत्पाद प्रदर्शनों, फैशन शो, लेज़र शो और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा। लेकिन यूपीआईटीएस 2024 केवल व्यापार और उद्योग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की झलकियां भी सम्मिलित होंगी।

व्यंजनों और संस्कृतिक कार्यक्रमों की दिखेगी झलक

उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की समृद्ध अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कलाकार अपने विशेष नृत्य और संगीत प्रदर्शन करेंगे। साथ ही शिव तांडव, कथक नृत्य नाटिकाएं और अन्य संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां भी की जाएंगी। उन्होंने सभी आर डब्ल्यू ए पदाधिकारियों का आह्वान किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वितीय संस्करण के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी, आईईएमएल एवं संबंधित अधिकारियों तथा आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1