Up Board Results 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है यानी की उन्होंने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल की तरह इस साल भी हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है।
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
शुभम वर्मा, विष्णु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्या
यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स
प्राची निगम, दीपिका सोनकर, नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर
बता दें कि, यूपी बोर्ड मुख्यालय में 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं की परीक्षा में कुल 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। इस बार की दसवीं की परीक्षा में कल 29 लाख 47 हजार 335 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें से 27 लाख 49 हजार 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
दसवीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 89.63 प्रतिशत संस्थागत और 67.39 प्रतिशत व्यक्तिगत छात्र सफल हुए हैं। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 प्रतिशत है, जबकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 7.35% अधिक है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022