Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में एक रईसजादे ने घर के सामने मां के साथ खेल रही छोटी बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों को बच्ची को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं, बच्ची के कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज ड्राइवर की कर रही तलाश
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि में एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई । घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना-63 पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । एक्सीडेंट करने वाली कार को चिन्हित कर ली गई है । कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है । बच्ची के अच्छे उपचार के लिए भी अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024