Delhi-Meerut-RRTS: रैपिड रेल के पहले चरण का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र ने दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन करने वाले हैं। कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी गाज़ियाबाद पहुंच गये हैं। जिसके बाद रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम करेंगे। अभी इस ट्रेन के प्राथमिकता खंड की लंबाई 17 किलोमीटर है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

Delhi-Meerut RRTS: देश को पहली रैपिड रेल की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Ghaziabad:  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है।

सुरक्षा तकनीक से है लैस

राष्ट्रीय राजधान क्षेत्र परिवहन निगम (NRCTC) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली AI से संचालित तकनीक से लैस है। जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी।

रैपिड रेल में और कौन सी हैं सुविधाएं

रैपिड रेल के दरवाजे को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा। जो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन पर बनाए महिला शौचालयो में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

खुशखबरी! अब गाजियाबाद से मेरठ तक 25 मिनट में सफर होगा पूरा, रैपिड रेल आज से शुरू

Ghaziabad:  रक्षा बंधन से पहले दिल्ली एनसीआर के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारत की पहली रीजनल रेल नमो भारत रैपिड ट्रेन से अब दिल्ली एनसीआर से मेरठ दक्षिण तक यात्रा की जा सकेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने बताया कि मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार को 2 बजे से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। रविवार को 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा। जिससे अब बाद मेरठ से दिल्ली का सफर सिर्फ 25 मिनट में तय होगा।

पहले 34 किमी ट्रैक पर चल रही थी रैपिड ट्रेन
मोदीनगर के बाद अब इस 8 किलोमीटर सेक्शन के और जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है। जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं। अभी तक देश की पहली नमो भारत रीजनल ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर तक कुल 34 किलोमीटर के ट्रैक पर दौड़ रही है. अब इसमें 8 किमी और बढ़ गया है।

82 किमी सफर सिर्फ 25 मिनट में
बता दें कि मेरठ से दिल्ली तक की दूरी 82 किमी है। अभी तक दिल्ली जाने के लिए लोगों को घंटों जाम में जूझकर जाना पड़ता था। लेकिन अब मेरठ से दिल्ली का सफर तय करने में समय भी बचेगा। मात्र 25 मिनट में गाजियाबाद तक की दूरी तय हो जाएगी। बता दें कि नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किमी. के खंड में संचालित है। इस सेक्शन में कुल आठ स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद समेत गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ हैं।

By Super Admin | August 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1