Ghaziabad News: गाड़ी पर लिखा था 'जय माता दी', पुलिस ने काटा चालान तो भड़के लोगों ने किया हंगामा

ख़बर गाज़ियाबाद से सामने आ रही है। जहां एक कैंटर का चालान काटे पर जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल, गाज़ियाबाद यातायात पुलिस ने कैंटर का इसलिए चालान काट दिया था, क्योंकि उस कैंटर पर 'जय माता दी' लिखा था। चालान का कारण पता चलने पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और धरने पर बैठ गये। इस बीच अस्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करवाया गया।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

दिल्ली NCR में वाहन चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना तोतला समेत 8 बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad: दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी और लूट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चुराई गईं तीन बाइक समेत आठ वाहन बरामद किए हैं। गिरोह में शामिल एक नाबालिग पूर्व में हत्या व लूट की वारदात में दिल्ली से जेल जा चुका है, जबकि दूसरा बलात्कार के मामले में पकड़ा गया था।

टीला मोड़ पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोयल एन्क्लेव के पास से दो बाइकों पर सवार नवीन उर्फ तोतला (हर्ष विहार दिल्ली), लकी उर्फ अनुराग (पंचशील कॉलोनी) सूरज, राजन जोशी (बेहटा थाना लोनी बॉर्डर) व रवि उर्फ काली और राहुल मोर्य (अमित विहार) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से बरामद बाइकें चोरी की हैं। बदमाशों की निशानदेही पर हर्ष विहार से चोरी की एक एक बाइक और तीन स्कूटी के अलावा 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं। बाद में पुलिस ने गिरोह में शामिल दो और बदमाशों लुकमान व अमन को चोरी के वाहनों की निगरानी करते हुए दबोच लिया। गिरोह का सरगना नवीन उर्फ तोतला है। इसके गैंग में अभी और भी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, जबकि गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

तीन साल से सक्रिय है गैंग
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शामिल लकी उर्फ अनुराग हर्ष विहार दिल्ली से हत्या व लूट के मामले में जेल जा चुका है। यह वारदात वर्ष 2021 में हुई थी। उस दौरान लकी नाबालिग था। जबकि राजन जोशी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में गिरोह के बदमाशों ने बताया कि वे बीते तीन साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं। गिरोह के बदमाश दो बाइकों पर चार की संख्या में निकलते थे। सरगना नवीन वारदात के दौरान अपने साथ लकी व सूरज और पंकज को रखता था।

ईडी की अधिकारी का लूटा गया मोबाइल फरार आरोपी के पास
एसीपी ने बताया कि गिरोह के अभी कुछ और बदमाश फरार हैं, इनमें पंकज भी शामिल हैं। कुछ दिन पूर्व ही पंकज ने अपने साथी के साथ मिलकर ऑक्सी होम्स के पास रोड पर ऑटो का अंतजार कर रही ईडी की महिला अधिकारी का मोबाइल लूटा था। गिरोह के बदमाश चोरी के वाहनों को हर्ष विहार के पास एकांत स्थान पर जंगल में ले जाकर छिपा देते थे। चोरी के इन वाहनों की निगरानी के लिए गिरोह के दो बदमाश पहरेदारी पर हमेशा रहते थे। लुकमान व अमन को भी पुलिस ने पहरेदारी करने के दौरान ही गिरफ्तार किया है।

एक बदमाश ग्रेजुएट, अन्य आठवीं से 10वीं पास
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिर्फ राजन जोशी ही ग्रैजुएट है, बाकी सब आठवीं से लेकर दसवीं तक ही पास हैं। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को पांच से दस हजार रुपये में बेच देते थे। चोरी के वाहनों को बेचने की जिम्मेदारी पंकज के पास रहती थी, वही ग्राहक तलाश करता था। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे पहले वाहन चुराते हैं, फिर उसी क्षेत्र में लूट और झपटमारी करते हैं। एक स्थान पर वारदात के बाद कुछ ही देर में शॉर्ट कट से दूसरे राज्य में चले जाते हैं।

By Super Admin | September 05, 2024 | 0 Comments

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की खबर से 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने चार अंतर राज्य हथियार तस्कर गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार पिस्तौल, उनकी मैगजीन और चार तमंचे बरामद हुए हैं।

शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि ये चारों अभियुक्त बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्टल ₹25000 और तमंचा ₹2200 में खरीद कर लाते थे, जिन्हें ये दिल्ली एनसीआर में ऑन डिमांड बेचा करते थे, हथियार बेचने से हुए मुनाफे को यह आपस में बांट लिया करते थे।

मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को ये जानकारी मिल रही थी कि गाजियाबाद में कुछ हथियार तस्कर हथियारों की खरीद फरोख में जुटे हुए हैं। इसी को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर इन चारों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन चारों को जेल भेजा जा रहा है।

बाकी साथियों की पड़ताल जारी

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि उनके बाकी साथियों की तलाश भी जोर-जोर से की जा रही है और अब तक इन्होंने किन-किन लोगों को हथियार बेचे हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

काला जादू के लिए युवक की काटी गर्दन, बाल्टी में रखकर सिर तांत्रिक को सौंपा, 2 महीने बाद खुलासा

Ghaziabad: देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो महीने पहले सिर कटी लाश की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति  पैसों के लिए तंत्र-मंत्र और काला जादू करता था। जिसके लिए उसने मानव खोपड़ी की मांग की थी। इसी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर सिर काट लिया था।

पहले दोस्ती कर पिलाई शराब फिर घोंट दिया गला
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल के अनुसार, विकास उर्फ परमात्मा तंत्र-मंत्र काला जादू के जरिए पैसे हासिल करना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथी विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय से मानव खोपड़ी की मांग की थी। जिसके बाद तीनों ने दिल्ली के कमला मार्केट के पास राज कुमार नाम के शख्स को निशाना बनाया। राजकुमार नशे का आदी था। आरोपियों ने पहले राजकुमार से दोस्ती की। इसके बाद किराए के कमरे में ले गए और खूब शराब पिलाई। इसके बाद 21 से 22 जून के बीच रात को राजकुमार का गला घोंट दिया।

शव का सिर काट कर तांत्रिक को सौंपा
इसके बाद आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। हत्या के बाद मोटा और धनंजय शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर भोपुरा लोनी रोड ले गए, जहां उन्होंने सिर काट लिया। कटे हुए सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखा और अपने विकास को सौंप दिया था। वहीं, विकास ने सिर को लेकर गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र किया। इसके बाद पुलिस को सिर कटा शव सड़क के किनारे मिला था। टीला मोड़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव 29 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू का है। इसके बाद जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ सुराग लगा तो आरोपियों की तलाश शुरू की।

मुख्य आरोपी अभी भी फरार
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने बताया कि बिहार के रहने वाले विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय को टीला मोड़-फारुख नगर रोड से गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। मृतक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सिर की तलाश की जा रही है।

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

फिल्मी स्टाइल में रॉबरी, बाइक सवार बदमाशों ने पहले कार को घेरा, फिर तमंचा दिखाकर व्यापारी से लूटे 12 लाख

Ghaziabad: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र कनवानी चौकी के अंतर्गत NH9 पर कारोबारी से 12 लाख की लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दुकान बंदकर कार से व्यापारी घर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे डीसीपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

छिजारसी अंडर पास पर कार का शीशा तोड़कर लूटे पैसे
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पर सूचना प्राप्त हुई। जिसमें व्यापारी ने बताया कि वह बहलोलपुर नोएडा में स्थित अपनी परचून की दुकान बन्द करके विजयनगर जा रहा था। तभी छिजारसी अंडर पास पर चार अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा रोककर तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़कर उनके पास रखे बैग को छीनकर फरार हो गये। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर जाकर अधिक जानकारी की गई तो उस बैग में करीब 12 लाख रुपये होना बताया गया।

केस दर्ज कर पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुटीं
पीड़ित की तहरीर पर इंदिरापुरम थाने में तुरंत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों का गठन किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खंड  इलाके में महंगी घड़ी की शोरूम में करोड़ों की घड़ी को बदमाशों ने चोरी कर ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट नहीं हुई, जिससे फिर बदमाशों ने फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

वाहन चोरी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने अपनाई नई स्ट्रैटेजी, वाहन चोरों के सेट प्लान में डाल दिया खलल!

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से चोरी की गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए एक नई पहल की गई है। जहां पुलिस ने चोरी के वाहनों की रोकथाम के लिए पर्चे बांटे और तमाम मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर आरसी देखकर ही वाहन रजिस्टर करने की बात कही।

वाहन चोरों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस थाना क्रॉसिंग की तरफ से वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए नई पहल की गई है। जहां पुलिसकर्मी मोटर मैकेनिक और कार वर्कशॉप पर जाकर परचे चश्पा कर रहे हैं। दरअसल, थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसको लेकर लगातार पुलिसिंग भी की जा रही थी, लेकिन वाहन चोर पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे, क्योंकि वायरलेस पर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन को पार्किंग में और मैकेनिक के पास खड़ी करके फरार हो जाते थे और बाद में आकर गाड़ी वहां से ले लिया करते थे।

पुलिस ने वर्कशॉप पर जाकर बांटे पर्चे

अब इस जानकारी से सबक लेते हुए पुलिस ने नई तरकीब निकाली है। जिसको लेकर क्रॉसिंग पुलिस मिस्त्री और वर्कशॉप मालिक को पर्ची बांट रही है, जिसमें उनसे किसी भी वहां की सर्विस या फिर अपने यहां खड़े करने से पहले एलआरसी या फिर कोई भी परिचय पत्र जमा करने के लिए कह रही है ऐसे में पुलिस की स्पेल से कहीं ना कहीं वाहन चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।

पुलिस की मुहीम पर क्या बोले लोग?

ऑटो मोबाइल का काम करने वाले संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बताया कि आरसी लेने के बाद गाड़ी रजिस्ट्री करें। उन्होंने कहा कि वैसे तो हम कागज देखकर काम करते हैं, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की गाड़ी आ सकती है। इसलिए ध्यान रखेंगे कि गाड़ी आने पर आरसी की फोटो खीचकर कागज के पीछे लगा लेंगे।

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत…

गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। गंगनहर पटरी पर रेलवे पुल के पास बिजली के हाईटेंशन तार काफी नीचे लटकने के कारण एक युवक की मौत हो गयी।

Ghaziabad News : उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के बाद जलभराव और तारों का टूटना या करंट के फैलने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी गंगा नहर के पास गुरुवार को हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय कैफ के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आई इस घटना के वीडियो में कैफ को नहर के पास बेसुध पड़े देखा जा सकता है और उसके शरीर से धुआं निकल रहा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया…

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। मृत युवक का नाम कैफ (22) पुत्र जुल्फिकार निवासी नाहल है। उसके साथ बाइक पर चचेरा भाई रशीद सवार थे। वे दोनों मजदूरी करते थे और काम के लिए बाइक से घर से निकले थे। हादसा गंगनहर रेलवे पुल के पास हुआ। युवक की मौत से नाहल गांव में मातम का माहौल है।

अनीस ने खुद दो बार शिकायत की...

हादसे के बाद मसूरी थाने में मौजूद नाहल मदरसे के शिक्षक अनीस ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की लाइन काफी समय से लटकी हुई थी। इस संबंध में उन्होंने खुद विद्युत निगम के जेई से दो बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने से हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि मसूरी गांव के लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी। मौके पर मौजूद नाहल ग्राम प्रधान तस्सबुर चौधरी ने भी हादसे के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ढीले तारों के संबंध में कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी करंट से मौत…

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तार काफी नीचे लटक रहा था और इसके संपर्क में आने से दो भैंसों की मौत हो गयी थी। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले एक वृद्ध की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

फिल्मों की तरह गाजियाबाद पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, घायल कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Gaziabad: थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा DLF स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति डीएलएफ स्कूल की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका और अपनी मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया।


बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 36 मुकदमे
पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से भगाने के कारण फिसल कर गिर गई। इसके बाद पुलिस पार्टी को पीछे आते देख बदमाश द्वारा फायरिंग की गई। । पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया । घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपर दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज है।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

करोड़ों की घड़ियां चुराने वाले 'चादर गैंग' का पर्दाफाश, किराए पर कमरा लेकर करते थे चोरी, फिर देश छोड़कर हो जाते थे फरार

गाजियाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने ‘चादर गैंग’ के दो लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही करीब 46 लाख की लग्जरी घड़िया भी बरामद की हैं। पुलिस ने पूछताछ में चोरी के तरीके का भी खुलासा किया है, जो किसी के भी होश उड़ा देगा।

करोड़ो की लग्जरी घड़ियों की करते थे चोरी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम स्थित साईं क्रिएशन नाम के घड़ी के शोरूम से 11 अगस्त की रात को 'चादर गैंग' ने ब्रांडेड घ‌ड़ियों की चोरी की थी। इस गैंग ने शोरूम के शटर को तोड़कर करीब तीन करोड़ की महंगी घड़ियां चोरी कर ली थीं। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने टीमें बनाकर इस गैंग का पर्दाफाश करने की ठान ली थी। जिसपर अब पुलिस को 29 अगस्त ( गुरुवार) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाले इस शातिर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संतोष कुमार जायसवाल और गोविंद कुमार पासवान के तौर पर हुई है।

46 लाख की घड़िया हुईं बरामद

चादर गैंग ने साईं क्रिएशन शोरुम से 3 करोड़ की घड़िया चुराई थीं। लेकिन पुलिस को दोनों शातिरों के पास से कुल 125 घड़ियां मिली हैं, जिसकी कीमत 46 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये गैंग इससे पहले महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी को अंजाम दे चुका है।

चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश!

इस गैंग का नाम चादर गैंग इसलिए है, क्योंकि ये शटर तोड़ते समय उस पर चादर डाल देते हैं। ये बेहद शातिर गैंग हैं। इसके सदस्य सबसे पहले अपना टारगेट फिक्स करते हैं, इसके बाद टारगेट किए शोरुम के आस-पास रुम किराए पर लेकर करीब एक महीना रहते हैं। लगातार रेकी करके सारी पड़ताल करते हैं। जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी को अंजाम देते हैं। ये लोग चोरी के एक दिन पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर देते थे। चोरी की घटना को अंजाम देते ही ये लोग पब्लिक ट्रॉसपोर्ट से नेपाल की तरफ निकल जाते थे। नेपाल जाकर ये चोरी के माल को बेच देते थे। पुलिस इस मामले और और छानबीन कर रही है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से हुई बाइक की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से जारी छानबीन

गाजियाबाद में मसूरी थाना एरिया में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां पर एक चोर पुलिस की नाक के नीचे से बाइक चोरी कर फरार हो गया।

नाहल ऑटो स्टैंड से बाइक हुई चोरी

चोरी के दौरान की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। ये चोरी नाहल ऑटो स्टैंड से हुई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पलक झपकते ही चोर ने बाइक पर हाथ साफ किया और सिर्फ चंद मिनटों में चोर बाइक ले उड़ा।  ये पूरी करतूत आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आगे की छानबीन कर पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | May 28, 2024 | 0 Comments