सावधान! अब आप जहरीली हवा में ले रहे सांस, बद से बदतर हो रहे नोएडा-गाजियाबाद के हालात, AQI 390 के पार

Noida/Ghaziabad: दिल्ली-NCR में अभी भी हल्की ठंड पड़ रही है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मौसम गर्म रहता है। बावजूद इसके नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। यहां पर AQI खतरनाक लेवल पर दर्ज किया गया। नोएडा और गाजियाबाद में AQI 350 के भी पार है।

इस महीने ठंड बढ़ने के आसार नहीं

ठंड को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि अभी ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। यानि मौसम अभी इसी तरह बना रहेगा। नोएडा, ग्रेटर ग्रेटर सहित गाजियाबाद में तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच है। जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेने में भी तकलीफ

 दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सुबह-सुबह स्मॉग की सफेद चादर देखने को मिल रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 है। जो बेहद खराब श्रेणी में है। अगर बात करें दिल्ली एनसीआर के दूसरे शहरों की तो मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गाजियाबाद के संजय नगर में एक्यूआई 250 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है।   

By Super Admin | November 02, 2023 | 0 Comments

जहरीली हो गई हवा!... बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में GRAP-3 लागू

Noida: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते यहां की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण के चलते हालात बेकाबू होने लगे हैं। आलम ये है कि यहां सांस लेना भी अब दूभर हो रहा है। जो लोग पहले से सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये मौसम बेहद घातक साबित होने लगा है। स्वस्थ्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। साथ ही आंखों में चुभन महसूस हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कक्षा-5 तक के स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

जहरीली हुई हवा

आलम ये है कि AQI लेवल तेजी से बढ़ने के चलते हालात चिंताजनक हो गये हैं। शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल तेजी से बढ़ा था। यहां पर एक्यूआई 400 के पार हो चुका है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। ऐसे में केंद्रीय वायु प्रदूषण आयोग ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांश एक्शन प्लान-3 लागू कर दिया है। GRAP-3 लागू होते ही निर्माण कार्यों में रोक लगा दी गई है। साथ ही बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है।

और भी बिगड़ेंगे हालात

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में हालात और भी चिंताजनक होने वाले हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण और भी भयंकर रूप धारण कर सकता है। ऐसे में सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि वो प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी भागेदारी दे सकते हैं। जैसे कि डीजल वाहनों का प्रयोग ना करें, कहीं पर भी कचड़ा ना जलाएं, अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। अगर दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली में AQI-700 के पार हो चुका है। वहीं नोएडा में 402 और ग्रेटर नोएडा में ये लेवल 500 के भी पार जा चुका है।

By Super Admin | November 03, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1