अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बेटी ने भरे दो नामांकन

एक बड़ी खबर गाजीपुर से है। जहां सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने भी सपा प्रत्याशी के रुप मे नामांकन पत्र दाखिल किया है। अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी दो नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नुसरत अंसारी ने सपा के वैकल्पिक प्रत्याशी के रुप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही नुसरत अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे भी नामांकन पत्र जमा किया।

सपा ने पहले ही अफजाल अंसारी को घोषित कर रखा है अपना प्रत्याशी

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी को सपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। लेकिन अफजाल पर चल रहे केस के चलते उनकी बेटी नुसरत ने भी नामांकन किया है। गैंगस्टर केस में मिली सजा के खिलाफ हाईकोर्ट मे अफजाल अंसारी ने अपील कर रखी है। जिसकी आज सुनवाई थी। जिस पर कोर्ट अगली तारीख 20 मई लगी है। आगामी 20 मई को हाईकोर्ट इस मामले मे सुनवाई करेगी। अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले मे निचली अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। अफजाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगायी थी,और अफजाल अंसारी को जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को अफजाल की सजा के मामले को 30 जून तक निस्तरित करने का आदेश दे रखा है।

अफजाल अंसारी के बेटी ने भरे दो नामांकन पत्र

फिलहाल, आज अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने के लिये सपा प्रत्याशी के रुप मे नामांकन किया। उनके नामांकन के मौके पर सपा के विधायक ओम प्रकाश सिंह,वीरेंद्र यादव और जै किशुन साहू मौजूद रहे।जबकि इसी दौरान अफजाल की बेटी नुसरत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नुसरत ने एक नामांकन पत्र सपा प्रत्याशी जबकि दूसरा निर्दलीय रुप से जमा किया है। नुसरत के साथ सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।लेकिन इस दौरान नुसरत अंसारी ने मीडिया से दूरी बनाये रखी।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1