नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शहर का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान सीईओ डॉ. लोकेश एम ने नोएडा के विभिन्न मुख्य मार्गों यथा- एक्सप्रेस-वे, हाजीपुर मार्ग, सेक्टर-44, 96, 100, डी.एस.सी. मार्ग, ग्राम सोरखा, सदपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. सबसे पहले एक्सप्रेस-वे का भ्रमण के दौरान महामाया फ्लाईओवर के नीचे उत्पन्न गड्ढों को भरवाने और 100 मी० दूरी में मैस्टिक फ्लोरिंग कराने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद एक्सप्रेस-वे के समानान्तर सेक्टर-44 व 96 के मध्य मार्ग का निरीक्षण किया गया. जो कि क्षतिग्रस्त स्थिति में पाया गया, जिसकी रिसर्फेसिंग कराये का निर्देश दिया.
सेक्टर-45 से 104 तिराहे तक एन.आर.आई. रोड का निरीक्षण
इसके बाद सेक्टर-45 से 104 तिराहे तक एन.आर.आई. रोड का निरीक्षण किया गया. जहां रास्ते पर उगी हुई घास, झाड़ियों की समुचित सफाई, क्षतिग्रस्त नालियां की मरम्मत एवं नालियों पर स्लैब रखने, के.सी. ड्रेन में जमी हुई मिट्टी की सफाई कराने, धंसी हुई टाईलों को ठीक करते हुए रोड को समुचित अवस्था में अनुरक्षित करने हेतु सिविल एवं उद्यान विभाग को निर्देशित दिया गया. इस काम को एक सप्ताह में पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. वहीं ग्राम सदरपुर का भ्रमण किया. जहां बारातघर के पास बिजली के पोल पड़े मिले. जिन्हें तत्काल हटवाने के लिए विद्युत और यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया. इसके अलावा यहां पर ड्रेन में अत्यधिक मात्रा में स्लज पायी गई. जिसकी सफाई हेतु जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया.
साफ-सफाई को लेकर जनस्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग को दिए निर्देश
सेक्टर-45 व 99 के मध्य मार्ग पर प्रतीक सोसाईटी के सामने रास्ते पर समुचित अनुरक्षण नहीं मिला. वहीं रास्ते में उगी हुई घास, झाड़ियों की समुचित सफाई, क्षतिग्रस्त नालियां की मरम्मत एवं नालियों पर स्लैब रखने, के.सी. ड्रेन में जमी हुई मिट्टी की सफाई कराने, धंसी हुई टाईलों को ठीक करते हुए फुटपाथ को पैदल यात्रियों के चलने योग्य बनाते हुए रोड को समुचित अवस्था में अनुरक्षित करने हेतु सिविल, जनस्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया. इस काम को आगामी सोमवार तक पूर्ण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं ग्राम हाजीपुर से भंगेल एलिवेटेड रोड तक के मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में गड्ढे मिले. जिनको तत्काल भरवाने हेतु निर्देशित किया गया. जिसके सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मार्ग पर रिसर्फेसिंग कार्य पूर्व से प्रस्तावित हैं. जो बरसात के बाद कराया जाना है.
एक हफ्ते में काम पूरा ना होने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सम्पूर्ण भ्रमण के दौरान पाया गया कि बरसात के कारण विभिन्न मार्गों और फुटपाथ, साईड पटरी आदि पर घास इत्यादि उग गयी हैं. जिसके कारण मार्गों के सौन्दर्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही जनमानस, उक्त फुटपाथों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिसको लेकर एक सप्ताह में सभी मार्गों पर उगे घास, जंगली झाड़ियों की सफाई कराने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया. एक सप्ताह में उक्त कार्य सम्पादित नहीं किये जाने में विफल होने पर सम्बन्धित एजेन्सी/संविदाकारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही प्रदूषण के दृष्टिगत आगामी दिनों में एन.जी.टी. द्वारा ग्रैप लागू किया जाना है. इसलिए ग्रैप लागू होने से पहले सभी काम पूरे कर लिये जायें. जिससे क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जनमानस को असुविधा का सामना न करना पड़े.
जहां चाह हो वहां राह भी खुद-ब-खुद बन जाती है। ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट विलेज घंघोला के ग्रामीणों ने यह कर दिखाया है। अपने गांव के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए ग्रामीणों ने गांव के बारातघर के एक हिस्से को लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया। जिसमें न सिर्फ घंघोला, बल्कि आसपास के गांव के बच्चे भी आकर दिन भर पढ़ाई अपने भविष्य की नींव रख रहे हैं। बुधवार को गांव के भ्रमण पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने ग्रामीणों के इस पहल की जमकर सराहना की।
स्मार्ट विलेज सिरसा, घंघोला और सलेमपुर गुर्जर गांव का निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अपने अधीनस्थों को गांवों में विकास कार्यों का नियमित जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। जिससे वरिष्ठ अधिकारीगण विकास कार्यों का मौके पर जायजा लेने जा रहे हैं। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बुधवार को स्मार्ट विलेज सिरसा, घंघोला और सलेमपुर गुर्जर गांव का निरीक्षण किया। एसीईओ ने सिरसा में आबादी भूखंडों के विकास कार्यों को देखा। वहां से एसीईओ सलेमपुर गुर्जर पहुंचे। उन्होंने श्मशान घाट का जायजा लिया। सिरसा के बाद वे घंघोला गांव पहुंचे। वहां के आरसीसी रोड का जायजा लिया।
एसीईओ ने बारातघर में बनी लाइब्रेरी भी देखी
इसके बाद बारातघर में बनी लाइब्रेरी देखने पहुंचे। ग्रामीणों ने बहुत अच्छी लाइब्रेरी बना रखी है, जिसमें बैठकर आसपास के छात्र पढ़ाई करते दिखे। एसीईओ ने जूते बाहर निकाल कर नंगे पांव लाइब्रेरी में घूम। छात्रों से बातचीत की। एसीईओ लाइब्रेरी देखकर बहुत गदगद हुए। उन्होंने ग्रामीणों के प्रयास को जमकर सराहा। वहीं, एसीईओ ने संबंधित स्टाफ को इन गांवों के खाली जगहों पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, प्रबंधक विवेक किशोर और प्रबंधक राकेश बाबू व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
नोएडा में सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने डिलॉइट कंसलटेंट के प्रतिनिधियों के साथ मेडिकल डिवाइसेज पार्क में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। विशेषकर मेडिकल डिवाइसेज पार्क में किए जा रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। सीएम के सलाहकार जीएन सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि फ़ूड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारी को अभी से प्राधिकरण द्वारा अपने साथ जोड़ना चाहिए। फार्च्यून 500 कंपनियों को पत्र भेजकर एमडीपी में इन्वेस्टमेंट व कंपनी स्थापित करने के लिए अनुरोध किया जाये और उनके साथ लगातार संपर्क बनाया जाये।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी सेक्टर-28 में बनेगा
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण द्वारा जारी नयी मेडिकल डिवाइसेज पार्क की योजना से भी अवगत कराया गया। साथ ही एमडीपी के अन्तर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों को दिये जाने वाले विभिन्न इनसेंटिव्स के बारे में भी बताया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क की एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर-28 में एमडीपी पार्क में ही स्थापित किया जा रहा है। इस हेतु एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति भी की जा चुकी है.
कंपनी के प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात
मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित हो रही कंपनियों के प्रतिनिधियों धरम देव चौधरी एमडी M/s Avience Biomedicals Pvt Ltd, manufacturing of Biochemistry, Electrolyte and Ultra Analyser व शरद जैन, एमडी M/s. Q-LineBiotech / Krish Biomedicals manufacturer of Refrigrator and freezers for Pharma Industry/ automated external defibrillator oxygon concentrator से भी मुलाक़ात की गयी. उनसे स्थापित की जा रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। दोनों कंपनियों के मालिकों द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त किया गया। डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता की सराहना भी की गयी।
अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया
प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुतीकरण के पश्चात डेलीगेशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर 28 में प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही अवस्थापन सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह जी द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र स्थापित व फंक्शनल सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। कंपनी के अधिकारी अमित त्यागी द्वारा कंपनी की विशेषताओं व प्रोडक्ट की जानकारी से अवगत कराया गया।
बैठक व निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक व निरीक्षण में प्राधिकरण की तरफ़ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह व विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022