ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आज तीसरे दिन फैशन शो का आयोजन हुआ. इस फैशन शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे. इस दौरान खादी से बने वस्त्रों ओर बनारस की साड़ी ओर लखनऊ के चिकन कुर्ती और अन्य डिजाइन के कपड़ों को मॉडलों ने प्रदर्शित किया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया
वहीं ट्रेड शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खादी को लेकर राहुल,अखिलेश और तेजस्वी पर साधा निशाना. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बरसों तक गांधी के ब्रांड को बेचकर खाया. उसी ने खादी को रसातल तक पहुंचाया. 1947 से लेकर 2014 तक हजार करोड़ की सेल दिखाया. आज मोदी योगी सरकार में 6.5 हजार करोड़ खादी का सेल हुआ है. लगभग 35000 ग्राम उद्योग का था, जो आज डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का हो गया है. नरेंद्र मोदी ने ग्राम उद्योग को जो खादी गांधी का सपना था. यह नाम तो ले लिए पूरे खानदान ने गांधी गांधी लेकिन गांधी के सपने को कांग्रेस ने चकना चूर दिया.
बंगाल की घटना को लेकर ममता बनर्जी पर गरजे मंत्री
मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जब मुझे बंगाल की घटना छात्रों के साथ बिहार के छात्र भारत के ही छात्र थे लेकिन ममता बनर्जी के गुंडों ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया. वह ममता के असली चेहरे को उजागर करता है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं. अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं. तेजस्वी यादव ने बात की, कि नहीं की. आज उन लोगों की जुबान में बर्फ जम गया, किसी का मुंह नहीं खुला.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024