Greater Noida: छात्रों के हित के लिए लगातार लड़ाई लड़ने वाले और किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मोहित नागर को समाजवादी पार्टी की तरफ से गौतमबुद्ध नगर छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. ये सम्मान उन्हें समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने दिया है.
अखिलेश यादव की तारीफ की
इस दौरान मोहित नागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके संघर्ष और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. वो अखिलेश यादव के भरोसे पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे. अखिलेश यादव ने जो पीडीए को राजनीतिक भागीदारी दिलाने का संकल्प लिया है. वो उनकी आवाज को छात्रों के तक पहुंचा कर पीडीए को अपने अधिकारी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे.
जानें कौन है मोहित नागर
बता दें कि, मोहित नागर घूमखेड़ा गांव के रहने वाले है. मोहित किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. पूर्व में दादरी के अंदर हुए मिहिर भोज प्रकरण में भी उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इसके अलावा मोहित नागर ने अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का धन्यवाद किया
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024