GREATER NOIDA: नॉलेज पार्क थाना (KNOWLEDEGE PARK) पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद नोएडा के सेक्टर-153 के एक होटल के पास से पकड़ा।
पुलिस से बदमाश की मुठभेड़
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-153 में लूट का आरोपी केशव प्रसाद आया हुआ है। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसने टीम को देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली। जिसके बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध हथियार और खोखे बरामद किये गये हैं।
लूटपाट की कई वारदात में था शामिल
आरोपी केशव बुलंदशहर के उटरावली थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी लूट के कई वारदात में शामिल था। जिसके चलते उस पर ईनाम भी घोषित किया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024