गौतम गंभीर ने बताया क्यों बनाया सूर्यकुमार यादव को कप्तान? इशारो में रोहित-कोहली से कह दी टीम में मौजूद रहने की बात

भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरूआत करेंगी। गौतम गंभीर की बतौर कोच ये पहली सीरीज होने वाली है। सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सूर्या के कप्तान बनाने के पीछे कारण से लेकर रोहित-विराट के वनडे विश्वकप तक के सफर पर बात की।

गौतम ने बताया क्यों बनाया सूर्या को कप्तान?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हमने सोचा कि सूर्या सही विकल्प थे। वो टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उसने खुद को साबित किया है। उसके पास सही टैलेंट हैं कप्तानी करने का। इसलिए हमने उसे कप्तानी दी है, हम ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके'।

हार्दिक पर क्या बोले गौतम गंभीर?

इसी के साथ ही गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को लेकर फिटनेस में दिक्कत की बात कही। उन्होंने कहा कि 'हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उसका कौशल दुर्लभ है। लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करे जो जो हर समय उपलब्ध रहे’। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर कहा कि 'शुभमन गिल तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखाई है और आगे बढ़ने के लिए सूर्या, रोहित से सीख सकते हैं। यही देखते हुए उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है'।

गौतम ने बताया क्या विश्वकप 2027 में खेल पाएंगे विराट-रोहित?

गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के अगले वनडे विश्वकप 2027 खेलने के सवाल के जवाब में कहा कि ‘रोहित और विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वो फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे, लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है’। आगे उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वर्क लोड मैनेजमेंट पर भी बात की। गौतम ने कहा कि 'आप चाहते हैं कि वह महत्वपूर्ण मैच खेले। इसलिए न केवल उनके लिए बल्कि तेज गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। अगर आप बल्लेबाज हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं। रोहित और विराट अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वो अब से दो फॉर्मेट खेलेंगे। उम्मीद है कि वो ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे'।

By Super Admin | July 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1