Delhi: लोकसभा चुनाव का बिगुल अब कभी भी बज सकता है. ऐसे में सभी की नजरे प्रत्याशियों पर रहेगी. लेकिन इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने राजनीतिक करियर से सन्यास ले लिया है. इसका मतलब ये है कि गंभीर अब आने वाले लोकसभा चुनाव का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही गंभीर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा है.
एक्स पर लिखा ये पोस्ट
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि मैं जल्द ही होने वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. इसके साथ ही गौतम लिखते है कि मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया, जय हिंद.
राजनीतिक करियर की शुरूआत
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 2018 में 3 दिसंबर को अपने क्रिकेट करियर से विदाई लिया था. इसके बाद गौतम गंभीर राजनीति में उतर गए और उन्होंने सत्ता धारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. गंभीर 22 मार्च 2019 को बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाकर उतारा था. उन्होंने आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोटों से हराया. फिलहाल उनके अचानक से सन्यास लेने के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है.
गौतम गंभीर और विराट कोहली को अब तक दो गुस्सैल व्यक्तियों के रूप में देखा जाता था जिनकी आपस में नहीं बनती थी और उन्हें मैदान पर भिड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन बीसीसीआई की एक बड़ी पहल के तहत इस बार दोनों दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने बैठकर दिलचस्प बातचीत हुई जिसमें विराट ने गंभीर का इंटरव्यू लिया और कई पुराने राज भी खुले। इनमें से एक खुलासा विराट कोहली और गौतम गंभीर के आध्यात्मिक पक्ष से जुड़ा था।
Kohli-Gambhir Special Interview: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर अलग-अलग अवतार में नजर आए। दोनों ने खुद को पत्रकार बताया और एक-दूसरे का 'मसालेवाला' इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की शानदार पारियों का भी जिक्र किया। तभी कोहली ने गंभीर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि गंभीर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि यह हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है।
2014 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज...
गौतम गंभीर ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुई टेस्ट सीरीज के बारे में बात की जहां विराट ने खूब रन बनाए थे। गंभीर ने कहा कि उस वक्त विराट कोहली उनके पास आए और कुछ खास बात कही। एक बात जो विराट को विश्वास दिलाती है कि वह इतना अच्छा खेल सकते हैं।
मैदान पर तकरार को लेकर गंभीर-कोहली क्या बोले...
किंग कोहली ने गौतम गंभीर से पूछा कि जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बात करते हैं तो क्या आपको ऐसा लगता है कि आप अपने क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं या इससे आपको अधिक प्रेरणा मिलती है?यह सुनकर गंभीर ने कोहली से कहा- आपके तो मुझसे ज्यादा विवाद होते हैं। मुझे लगता है कि आप इसका जवाब अच्छे तरीके से दे सकते हैं। इतना कहते ही दोनों हंसने लगे।
हर गेंद से पहले ऊँ नमः शिवाय…
गंभीर ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के दौरान विराट ने उनसे कहा था कि वह हर गेंद से पहले ओम नमः शिव का जाप कर रहे थे, जिससे उन्हें लय में रहने में मदद मिली।
लोकसभा चुनावों के छठे चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे खत्म हो गई है। इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। छठे चरण में यूपी की सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक 58 सीटों पर शाम 7 बजे तक 58.82 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
छठे चरण में कुल 58.82 प्रतिशत वोटिंग
इस चरण में कुल 58.82 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें से हरियाणा में 58.24 प्रतिशत, बिहार में 52.81 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.02 प्रतिशत, झारखंड में 62.39 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत, ओडिशा में 59.92 प्रतिशत और दिल्ली में 54.37 मतदान हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41% मतदान हुआ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी किया मताधिकार का प्रयोग
इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर मतदान हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सांसद गौतम गंभीर, नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज समेत कई दिग्गजों ने सुबह-सुबह मतदान किया। रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बच्चों मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने भी मतदान किया। छठे फेज में मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर, कन्हैया कुमार और बांसुरी स्वराज की साख दांव पर है। इस चरण में दिल्ली की सभी सात सीटें, बिहार की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की छह, हरियाणा की सभी 10 सीटें, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हुई। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव स्थगित कर दिया गया था, इस सीट पर भी आज मतदान हुआ। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है, जहां सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरूआत करेंगी। गौतम गंभीर की बतौर कोच ये पहली सीरीज होने वाली है। सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सूर्या के कप्तान बनाने के पीछे कारण से लेकर रोहित-विराट के वनडे विश्वकप तक के सफर पर बात की।
गौतम ने बताया क्यों बनाया सूर्या को कप्तान?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हमने सोचा कि सूर्या सही विकल्प थे। वो टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उसने खुद को साबित किया है। उसके पास सही टैलेंट हैं कप्तानी करने का। इसलिए हमने उसे कप्तानी दी है, हम ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके'।
हार्दिक पर क्या बोले गौतम गंभीर?
इसी के साथ ही गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को लेकर फिटनेस में दिक्कत की बात कही। उन्होंने कहा कि 'हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उसका कौशल दुर्लभ है। लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करे जो जो हर समय उपलब्ध रहे’। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर कहा कि 'शुभमन गिल तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखाई है और आगे बढ़ने के लिए सूर्या, रोहित से सीख सकते हैं। यही देखते हुए उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है'।
गौतम ने बताया क्या विश्वकप 2027 में खेल पाएंगे विराट-रोहित?
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के अगले वनडे विश्वकप 2027 खेलने के सवाल के जवाब में कहा कि ‘रोहित और विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वो फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे, लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है’। आगे उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वर्क लोड मैनेजमेंट पर भी बात की। गौतम ने कहा कि 'आप चाहते हैं कि वह महत्वपूर्ण मैच खेले। इसलिए न केवल उनके लिए बल्कि तेज गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। अगर आप बल्लेबाज हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं। रोहित और विराट अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वो अब से दो फॉर्मेट खेलेंगे। उम्मीद है कि वो ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे'।
’
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024