गौतमबुद्ध नगर के चुनावी रण में 15 उम्मीदवार; किसी ने नामांकन नहीं लिया वापस, चुनाव चिह्न आवंटित

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं। आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। जिसकी वजह से 15 उम्मीदवार चुनावी रण में डटे हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिटर्निंग अफसर ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ही प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।

34 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन


बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। लेकिन जांच में 19 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद 15 प्रत्याशी बचे थे। इनमें से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। अफसरों ने बताया कि अब प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा। 12, 18 और 24 अप्रैल को चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा।

चुनावी रण में ये प्रत्याशी लगा रहे जीत के लिए गुणा-गणित


अब भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सोलंकी चुनावी मैदान डटे हैं और इनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन्होंने जोर-शोर से प्रसार शुरू कर दिया है। वहीं, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1