सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला की बदसलूकी, गार्ड को दी जान से मारने की धमकी

NOIDA: सोसाइटी के निवासियों और गार्ड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजा मामला थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी का है। जहां एक महिला और और सोसाइटी के गार्ड्स के बीच कहासुनी हो रही है। इस वीडियो में सोसाइटी की रहने वाली महिला गार्डों से बदतमीजी करती हुई नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?


जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के गेट पर गाड़ी की एंट्री को लेकर गार्ड और महिला के बीच विवाद हो गया। गार्ड्स ने गाड़ी को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया।इस बात को लेकर गार्ड्स पर इस विवाद को नजदीक में खड़े एक गार्ड ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जो भी गलत पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Super Admin | August 01, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1