नोएडा: नार्कोटिक्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने 15 किलो 900 ग्राम गांजे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना सेक्टर-142 पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार गांजे की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-144 मेट्रो स्टेशन के नीचे जाल बिछाया और चेकिंग के दौरान दो आरोपियों के पास से 15 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।
GREATER NOIDA: दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल और दादरी कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों के गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 370 किलो गांजा जब्त किया गया है। गांजे की इस खेप को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खपाने की तैयारी थी।
ओडिशा से लाई गई गांजे की खेप
दरअसल, एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि दो तस्कर ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स की टीम ने कोतवाली से सीधे संपर्क साधा। जिसके बाद बताए गए स्थान पर घेराबंद शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी सामने से आते दिखाई दी। संदेह के आधार पर उस गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें से 370 किलो गांजा जब्त किया गया। छा
छात्रों को करते थे सप्लाई
ACP सार्थक सेंगर ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो ओडिशा से गांजा लेकर आते हैं। जिसे NCR के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सप्लाई करते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024