Noida: सेक्टर-104 की मार्केट में 19 जनवरी को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हुई एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान को गिरफ्तार कर लिया है। संजीत मान लंबे समय से फरार रहने के चलते नोएडा पुलिस उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही थी। इस हत्याकांड में यह 11वीं गिरफ्तारी है। पुलिस की मुताबिक संजीत हत्या के षड्यंत्र में शामिल था।
तीन आरोपी अभी फरार
नोएडा पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे शूटर सहित दो आरोपियों की और गिरफ्तारी बाकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पिछले माह दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को गिरफ्तार किया था। काजल ने सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी। काजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
काजल से मिले इनपुट पर गिरफ्तारी
काजल से ही नोएडा पुलिस को कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संजीत को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सूरज मान की हत्या के पहले जब कपिल मान रोहिणी कोर्ट आया था तो उस समय संजीत से मिला था। कपिल ने संजीत को हत्या करवाने का आदेश दिया था। कपिल मान और प्रवेश मान के बीच लंबे समय से चली आ रही गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
पुलिस के लिए पहेली बना तीसरा शूटर
सूरज मान हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने भले ही 11 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है लेकिन तीसरा शूटर अभी भी पहेली बना हुआ है. तीसरा शूटर लारेंस विश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। कपिल मान भी लारेंस विश्नोई गैंग का करीबी है। सूरज मान से पहले हत्या की योजना उसके चचेरे भाई रोमित मान की बनी थी। लेकिन उसे आरोपी तलाश नहीं पाए। नोएडा पुलिस ने यह खुलासा किया था कि कपिल मान जेल में बंद अपने दुश्मन प्रवेश मान सहित अन्य की हत्या आगे करवाने की भी योजना बना रहा है।
बता दें कि सूरज मान का भाई प्रवेश मान गैंगस्टर है। प्रवेश मान की खेड़ा खुर्द गांव निवासी गैंगस्टर कपिल मान से अदावत चल रही है। दुश्मनी में दोनों तरफ से हत्याएं हो रही हैं। गैंगस्टर कपिल मान के पिता ब्रह्मप्रकाश की हत्या 7 मई 2022 को हुई थी। इस हत्या में नीरज बवानिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार हुए थे। प्रवेश को नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024