Greater noida west: बिसरख थाना क्षेत्र में दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गए। मामूली विवाद में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, चार दोस्तों में क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने के बाद किस्त देने को लेकर हुआ था। इसी विवाद में तीन दोस्तों ने सेल्समैन शुभंजय कुमार की रुमाल से गला दबाकर की हत्या कर दी। तीनों ने सेल्समैन की हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना बिसरख पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024