Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी। कसाना थाना क्षेत्र के लुकसर गांव में ठेकेदार विनय नागर की उसके ही दोस्त ने घर से बुलाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। वहीं, गोली चलने की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने रविवार की सुबह कासना रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन शव रोड पर रखकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी अभी फरार हैं।
दो दिन पहले दोनों दोस्तों में हुआ था विवाद
कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय विनय नागर लुक्सर गांव में परिवार के साथ रहता था। विनय गांव के समीप एक कंपनी में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले नितिन से बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम नितिन ने विनय को को फोन करके घर से बाहर बुलाया था। गांव के बाहर शनिवार देर शाम विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। कासना कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी दोस्त समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश जारी
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना कासना पर तहरीर मिली है कि नितिन पुत्र फिरे निवासी लुक्सर ने फोन करके विनय पुत्र अतरसिंह निवासी लुक्सर को बुलाया। इसके बाद लुक्सर गांव के सामने सड़क पर समय 18.45 बजे अपने साथी शेखर, आकाश व दो अन्य के साथ गोली मार दी। विनय को निजी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है। 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। शान्ति व्यवस्था कायम है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024