Noida: नोएडा में होने वाली जुमे की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. नोएडा के सेक्टर-8 के अलग-अलग मस्जिदों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि शांति के साथ जुमे की नमाज को अदा किया जा सके. हर जगह नोएडा पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर ही मौजूद है. ताकि किसी तरह के कानून व्यवस्था में दिक्कत ना आए. ड्रोन से हर इलाके की निगरानी की जा रही है.
डीसीपी ने लिया जायजा
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्र खुद भी सिनियर अधिकारियों के साथ अलग-अलग मस्जिदों के पास गश्त कर रहे हैं. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को मस्जिदों के पास तैनात किया गया है. नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद में पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
ड्रोन से जारी निगरानी
इस दौरान नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस ड्रोन से भी पूरे इलाके पर निगरानी रख रही है, ड्रोन कैमरा से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है. अगर इस दौरान कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022