अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, कराई 125 करोड़ की जमीन मुक्त

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार ग्राम दयानतपुर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की 60 मीटर रोड और यमुना एक्सप्रेसवे के इण्टरचेंज के अवैध अतिक्रमण को प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही से 60 मीटर रोड के अन्तर्गत आ रही लगभग 85000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। जिसकी बाजारू कीमत लगभग 125 करोड़ रूपये है। वहीं मौके पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बाउण्ड्री आदि करके सड़क का निर्माण अवरूद्ध कर दिया गया था। जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा दिया गया है।

अवैध अतिक्रमणकारियों ने प्राधिकरण से मांगा समय

वहीं प्राधिकरण इस कार्यवाही के बाद बचे हुए अवैध अतिक्रमणकारियों ने समय मांग जाने और  अतिक्रमण को स्वयं हटाये जाने का आश्वासन दिये जाने पर प्राधिकरण की टीम द्वारा 05 दिन का समय दिया गया है। वहीं प्रधिकरण द्वारा दी गई अवधि में अवैध अतिक्रमण न हटाए जाने पर प्राधिकरण द्वारा शेष बचे हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया जायेगा।

कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे अधिकारी

अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा समेत जेवर थाने की पुलिस फोर्स, यमुना प्राधिकरण के परियोजना विभाग और भूलेख विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1