हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था ने लगाया मेडिकल कैंप, दो हजार लोगों ने कराया इलाज, मुफ्त दवाइयां भी की गईं वितरित

नोएडा के ग्राम मोरना सेक्टर 35 के प्राईमरी स्कूल में एक मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सबसे अधिक मरीज हाईपरटेंशन और शुगर जैसी बीमारियों के देखने को मिले। कैंप में आए सभी मरीजों की जांच संजीवनी अस्पताल जसोला के डाक्टरों द्वारा की गई। इस मौके पर हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था की ओर से मौजूद लोगों ने मरीजों को मुफ्त दवाई वितरित कीं। इस दौरान संस्था के लोगों ने वहां आए मरीजों की सुविधा का बेहद खास ख्याल रखा।

कैंप में करीब दो हजार लोग आए

मेडिकल कैंप में पहुंची हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया ने बताया ’कि संस्था की ओर से प्राईमरी स्कूल में आयोजित किए गए कैंप में लगभग दो हजार लोगों का चैकअप किया गया और सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।

कैंप में कौन-कौन रहा उपस्थित

हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था के मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से हेल्पिंग हैण्डस समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया, रेणू आनंद, अजब सिंह, पवन कटारिया और संजीवनी अस्पताल की पूरी टीम उपस्थित रही।

By Super Admin | February 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1