Lucknow: उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। किसानों को अब प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली की सुविधा देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा था। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। ये योजना एक अप्रैल साल 2023 से लागू होने जा रही है। किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने की बात बीजेपी के घोषणापत्र में भी की गई थी। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए थे। अब योगी कैबिनेट ने इस पर निर्णय लेकर लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत दे दी है।
किसानों से किया वादा पूरा
उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा प्रदेश सरकार की घोषणा पत्र में भी शामिल था, जिसके चलते इस मांग का मामला लगातार गरमा रहा था। यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में पिछले दिनों मांग दोहराई थी। सरकार से बजट में पहले की घोषणा के अनुसार किसानों की तत्काल फ्री बिजली देने, ग्रामीण और शहर सभी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को अधिक मजबूत करने की मांग उठाई। अब योगी सरकार इस प्रकार की मांगों पर फैसला लेती दिख रही है
नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन
इसके अलावा, प्रदेश कैबिनेट ने हाइड्रोजन नीति को भी मंजूरी दी है। कैबिनेट के इस निर्णय से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, हाइड्रोजन बस सहित अन्य वाहन चलाने की योजना साकार हो सकेगी। प्रदेश में यूपीनेडा की ओर से ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बनाई गई है। अब इसे लागू करने की तैयारी है। इस पालिसी को मंजूरी मिलने के बाद अन्य वाहनों के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस में मिलाकर प्रयोग किया जा सकेगा। केंद्र सरकार की ओर से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है। अब इसे राज्यों को लागू करना है।
कैबिनेट में इसे भी मंजूरी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024