Greater Noida: चोरों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में कस्बा सूरजपुर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है।
चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी देते थे चोरों को संरक्षण
जानकारी के मुताबिक, सुरजपुर थाना क्षेत्र के के सूरजपुर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों का चोरों के साथ तालमेल था। ये सभी पुलिस कर्मी चोरों को सहयोग करते थे। क्षेत्र में स्थित फैंक्ट्रियो कंपनियों में लगातार चोरी हो रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच कराई तो सही पाया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024