Noida: गौतमबुद्ध नगर में शादी समारोह में मेहमानों का खास तरीके से शराब परोसने पर चार लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी। दरअसल, थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 73 में स्थित शौर्य वेंकट हॉल में एक शादी समारोह था। इस शादी में आयोजकों ने कार को ही बार बना दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विंटेज कार में शराब रखकर परोसी जा रही थी
जानकारी के मुताबिक, शौर्य वेंकट हॉल आयोजकों द्वारा एक विंटेज कार में खुले में शराब का सेवन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शौर्य वेंकट हॉल के मैनेजमेंट व बार संचालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मेरठ निवासी हैदर (30), कासगंज निवासी अर्जुन (20), संभल निवासी अजीत और विंटेज कार के मालिक नई दिल्ली निवासी प्रतीक तनेजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने विंटेज कार को सीज किया गया है।
नोएडा पुलिस के एक्शन के बाद भी नहीं सुधरे हालात
गौरतलब है कि पिछले महीने नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर एक्शन लेने के लिए 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ' चलाया था. इसके तहत 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई थी। सड़क किनारे या कार में शराब पीते हुए पकड़े गए थे. इस अभियान के दौरान 4,630 लोगों की जांच की गई थी। इसके बावजूद कार में बार बनाकर लोगों को शराब पीने से बाज नहीं आए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022