Lucknow/Noida: पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब कोहरे का असर हाईवे के साथ ट्रेनें और हवाई उड़ानों पर भी पड़ता दिख रहा है। घने कोहरे के चलते कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेन अपने समय से घंटों विलंब से चल रही हैं। आगरा से लखनऊ जाने वाले और प्रयागराज जाने वाले इंडिगो के विमान को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई वीआईपी ट्रेन सहित कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस अपने समय से कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य स्थान को पहुंच रही हैं।
इन विमानों को किया गया रद्द
घने कोहरे के चलते लखनऊ से वाराणसी जाने वाले इंडिगो विमान को निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ-प्रयागराज का विमान को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा दोपहर 3:30 बजे का लखनऊ-चंडीगढ़ और लखनऊ-आगरा, लखनऊ-वाराणसी, लखनऊ-इंदौर के विमान को भी रद्द कर दिया गया है।
ट्रेनों पर भी कोहरे का असर
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस करीब 7 घंटे की देरी से शुक्रवार को लखनऊ पहुंची। इसके अलावा जम्मूतवी -हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 5 घंटे, अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस करीब दो घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस चार घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं प्रयागराज, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने समय से देरी से पहुंची।
जानवर भी अलाव का ले रहे सहारा
कंपकपा देने वाले ठंड का असर इंसानों का साथ जानवरों पर भी पड़ता दिख रहा है। ग्रेटर नोएडा के दादरी में कुत्ते और सांड भी अलाव का सहारा लेते दिखे। जानवर ठंड से बचने के लिए अलाव के पास पहुंच गये।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024