Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। वोटिंग को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की आठ सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कल कैद होगा। इसी के चलते स्थानीय पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गई है।
वहीं, मुरादाबाद में पहले चरण में मतदान किया जाएगा। इसको लेकर शहर के बुद्धि विहार से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। मुरादाबाद लोकसभा में 1728 पोलिंग बूथ, 205 क्रिटिकल बूथ बनाए गए है। जबकि मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए 138 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात तैनात किए गए है। इतना ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिहाजे से जिले भर में डीएम और एसएसपी निरीक्षण कर रहे हैं।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान किया जाएगा। इस दौरान सबसे ज्यादा रामपुर, सहारनपुर और मुरादाबाद सीट पर सभी की निगाहें टिकीं हुई हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024