ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक, वारदात सीसीटीवी में कैद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। अब सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। हालांकि गनीमत रही गोली किसी को नहीं लगी बल्कि दीवार में जा लगी। दिनदहाड़े फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, बदमाशों के फायिरंग करते हुए फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

चक्कर काट रहे बदमाशों को टोका तो की फायरिंग
बताया जा रहा है कि घर के आस पास चक्कर काट रहे बाईक सवार को टोका तो फ़ायरिंग कर दी। गोली युवक के घर की दीवार पर लगी। इसके बाद फ़ायरिंग करते हुए बाईक सवार दबंग फ़रार हो गए। फ़ायरिंग और बदमाशों का वीडियो CCTV कैमरों में क़ैद हो गया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवक ने भाग कर बचाई जान
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। अचानक, एक व्यक्ति पर फायरिंग कर देते हैं। हालांकि युवक ने तत्परता दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचा ली। जिससे युवक बाल-बाल बच गया।


क्षेत्र के लोगों में दहशत, सुरक्षा की मांग की
वहीं, इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस के आलाअधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग, बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों ने बार में पहले पी शराब, फिर पार्किंग विवाद में चलाई गोली

By Super Admin | October 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1