अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप पर चुनावी रैली में हमला, शूटर ने चलाई ताबड़तोड़ गोली

चुनावी सभा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई है। पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान शूटर द्वारा चलाई गई गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। कथित तौर पर हमला करने वाले एक शूटर को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया। रैली में मौजूद एक अन्य शख्स की मौत भी हुई है। इस बीच, जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले को लेकर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जताई है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हम सभी इस बात को जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है।


वहीं, बताया जा रहा है कि एफबीआई ने शूटर को लेकर भी जानकारी दी है। एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करने वाले की पहचान पेंसिल्वेनिया के 20 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की है। हालांकि अभी तक शूटर का नाम जारी नहीं किया है।

पीएम मोदी ने भी घटना की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्रों में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।" प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।"

By Super Admin | July 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1