Bijnor: बिजनौर के बक्शीवाला इलाके में गुरुवार सुबह अचानक से पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
पटाखा फैक्टरी में आग
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के बक्शीवाला इलाके में जोधुवाला रोड पर गुरुवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिस कारण वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
तीन लोग झुलसे
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जैसे-तैसे आग से बाहर निकाला और पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दूसरी ओर फयर टीम के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांचमें जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024