Greater Noida West स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर है। आग गौर सिटी-दो के 16th एवेन्यू में लगी है। आग लगने से सोसायटी और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गौर सिटी दो के 16th एवेन्यू के एक फ्लैट में लगी आग अब फैल रही है। जानकारी के मुताबिक दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ चुके हैं। जिससे 16th एवेन्यू के अलावा दूसरे सोसायटी में भी डर का माहौल है।
16th एवेन्यू में भीषण आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लगी है। सोसायटी में लगी आग फैलने से डर का माहौल है। जानकारी के मुताबिक दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ चुके हैं। जिस वक्त सोसायटी में आग लगी, उस वक्त कई लोग सोसायटी में मौजूद थे। सोसायटी में धुआं फैलने के बाद लोग अपने फ्लैट से बाहर निकलने लगे। पूरे सोसायटी में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बहुमंजिला इमारत में कई लोग फस गये थे। अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक 16th एवेन्यू में रहने वाले लोगों ने अपना फ्लैट खाली कर बाहर आ गये हैं।
आग बुझाने का प्रयास जारी
सोसायटी में रहने वाले लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि फ्लैट में आग किस कारण से लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। अभी भी आग के फैलने का डर बना हुआ है।
Greater Noida West स्थित गौर सिटी-टू के 16th एवेन्यू में लगी फ्लैट में आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फ्लैट में लगी आग को बुझा लिया है। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दमकल विभाग को गौर सिटी-टू के 16th एवेन्यू में आग लगने की सूचना मिली थी।
फ्लैट लॉक कर घूमने गया था ओनर
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सेकेंड फ्लोर पर जिस फ्लैट में आग लगी थी उसके मालिक राहुल सिंह बाहर घूमने गये थे। फ्लैट लॉक होने के चलते मेंटिनेंस विभाग की मदद से पहले लॉक को तोड़ना पड़ा। जिसके बाद फ्लैट के अंदर घुसकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि थर्ड फ्लोर पर एक फ्लैट की बॉलकनी में भी आग लग चुकी थी। फायर बिग्रेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इसे भी पढ़ें-Gaur City में भीषण आग, धुआं फैलने के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में मंगलवार सुबह अचानक से भीषण आग लग गई। इसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत देविका गोल्ड होम सोसायटी सेक्टर-1 में अचानक एक फ्लैट में मंदिर में रखे दिए से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेडरूम तक पहुंच गई। जैसे ही लोगों को आग लगने की सूचना मिली मौके पर हड़कंप मच गया।
वहीं, आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों को दी गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान लोगों का कहना है कि आग लगने की जानकारी लगते ही सबसे पहले इसपर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन इतनी भयानक थी कि आग नहीं बुझी, जिसके बाद पुलिस विभाग को सूचना दी गई। जबकि लोगों ने कहा कि ये घटना लापरवाही के कारण हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024