Noida: सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी के 12वें फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दोपहर करीब एक बजे सोसायटी के 12वें फ्लोर पर आग लगी।
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी की है। बताया जा रहा है फ्लैट में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। आग लगते ही सोसायटी के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाते नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो फायर वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
नोएडा में आग का ताड़व खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा के सेक्टर 8 में एक निजी कंपनी में अचानक आग लग गई। पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया। जिससे आस-पास हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आस-पास की जगह कराई खाली
नोएडा सेक्टर 6 की निजी बिल्डिंग में भीषण आग से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ ही पुलिस में घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने सबसे पहले माहौल शांत किया और आस-पास की जगह को खाली कराया।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, नहीं कोई हताहत
ये घटना सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 की है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बिल्डिंग का आग से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024