Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर एक मिस्त्री की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जैसे की दुकान में आग लगी, स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
अगरबत्ती से दुकान में लगी आग
दुकान में आग उस वक्त लगी, जब सुबह-सुबह दुकान खोली गई। बताया जा रहा है दुकान में अगरबत्ती जलाई गई थी। आगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में रखे गत्ते में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कई मंहगे सामान जल गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की धधक इतनी तेज है कि दूसरी कंपनियों में भी आग फैलने की आशंका है। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के साइड सी में स्थित कंपनी में आग लगी है।
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। अभी तक कंपनी में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित साइड सी में रेनेसां एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में लगी थी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था। आलम ये था कि आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया।
10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी में केमिकल होने के चलते में आग फैलती जा रही थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 7 और गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाकों से दहला पूरा इलाका
कंपनी में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि आग की लपट दूर से ही देखी जा सकती थी। आस-पास के इलाकों में धुआं चारों तरफ फैल गया था। केमिकल के चलते बार-बार जोरदार धमाका भी हो रहा था। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले लोग निकलकर बाहर आ गये थे।
लाखों का सामान जलकर राख
कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की चपेट में आने से कंपनी में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के साइट B में IGL की गैस पाइप लाइन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सुरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईजीएल की पाइपलाइन में मरम्मत करने के दौरान अचानक आग लग गई।
चार दमकल की गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू
भीषण आग को देखते हुए आस-पास क्षेत्र को खाली करा दिया गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। चारों दमकल गाड़ियों में कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण का कंपनी और दमकल विभाग पता कर रहा है।
Greater Noida: आईजीएल (IGL) गैस पाइपलाइन में भीषण आग की खबर है। हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के परी चौक के पास हुआ। जहां गैस पाइप लाइन में रिसाव के बाद आईजीएल गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना के बाद गैस की सप्लाई भी बंद करवा दी गई। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया।
Greater Noida: कासना थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है। ठंड से बचाव के लिए जलाई गई आग से पूरी झोपड़ी जल गई। इस आग में एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
3 झोपड़ियां जलकर खाक
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार, गुरुवार को दे रात्रि 12.15 बजे थाना कासना क्षेत्र में खुले मैदान में बनी झुग्गी झोपड़ी में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। यहां कई झुग्गी- झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे है। जिसमें से 3 झोपड़ी आग में जल गई, बाकी सभी झोपड़ी सुरक्षित बचा ली गई।
25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लगभग 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग और पुलिस द्वारा आग को पूर्णरूप से बुझाया गया। इस आग में मुंशर अली (20) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां पर मुंशर अली की मृत्यु हो गयी है। थाना कासना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य कोई जनहानि या घायल नहीं है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गया। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रूपवासपुर में स्थित मोबीन अहमद कबाड़ के गोदाम में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप गया। आग लगने की सूचना पर थाना दादरी पुलिस व फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सेक्टर 25 के मकान में लगी आग
गौतमबुद्धनगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार रात को को थाना सेक्टर-20 नोएडा पर सूचना प्राप्त हुई कि मकान नंबर M-335 सेक्टर-25 नोएडा में आग लग गई है। सूचना पर थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मकान में फंसेएयर कमांडर आर पालीवाल (83) मधु पालीवाल (75), वीर बहादुर सिंह (90) को सकुशल बाहर निकल गया तथा आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं है।
ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धुएं की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही है. मौके पर पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे हुए है. वहीं फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है. आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार कियाजा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोई जनहानि अभी तक नहीं हुई है.
दमकल विभाग ने दी जानकारी
दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने इस घटना को लेकर बताया कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में ये आग लगी है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में मंगलवार सुबह अचानक से भीषण आग लग गई। इसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत देविका गोल्ड होम सोसायटी सेक्टर-1 में अचानक एक फ्लैट में मंदिर में रखे दिए से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेडरूम तक पहुंच गई। जैसे ही लोगों को आग लगने की सूचना मिली मौके पर हड़कंप मच गया।
वहीं, आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों को दी गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान लोगों का कहना है कि आग लगने की जानकारी लगते ही सबसे पहले इसपर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन इतनी भयानक थी कि आग नहीं बुझी, जिसके बाद पुलिस विभाग को सूचना दी गई। जबकि लोगों ने कहा कि ये घटना लापरवाही के कारण हुई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के पास गैस पाइपलाइन लीकेज होने से आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, आईजीएल के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को ठीक कर आग पर काबू पाया।
गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में शनिवार सुबह आईजीएल की पाइपलाइन लीक हो होने लगी । बाउंड्री वॉल के सहारे जा रही है पाइपलाइन लीक लीकेज होते ही आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा भीषण नहीं थी लेकिन लगातार बढ़ रही थी। जिसकी वजह से सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना आईजीएल की टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसऔर आईजीएल की टीम भी मौके पर पहुंची।
आईजीएल कर्मचारियों ने बुझाई आग
आईजीएल के कर्मचारियों ने आग को बुझाया लीक हुई पाइप को भी दुरुस्त कर दिया। एतिहात के तौर पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रही। इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई। नोएडा पुलिस ने बताया कि सुबह के समय गैस पाइपलाइन लीक हो गई थी और उसमें आग लग गई थी। आईजीएल के कर्मचारियों ने आकर पाइपलाइन को ठीक कर दिया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024