Greater Noida West स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर है। आग गौर सिटी-दो के 16th एवेन्यू में लगी है। आग लगने से सोसायटी और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गौर सिटी दो के 16th एवेन्यू के एक फ्लैट में लगी आग अब फैल रही है। जानकारी के मुताबिक दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ चुके हैं। जिससे 16th एवेन्यू के अलावा दूसरे सोसायटी में भी डर का माहौल है।
16th एवेन्यू में भीषण आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लगी है। सोसायटी में लगी आग फैलने से डर का माहौल है। जानकारी के मुताबिक दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ चुके हैं। जिस वक्त सोसायटी में आग लगी, उस वक्त कई लोग सोसायटी में मौजूद थे। सोसायटी में धुआं फैलने के बाद लोग अपने फ्लैट से बाहर निकलने लगे। पूरे सोसायटी में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बहुमंजिला इमारत में कई लोग फस गये थे। अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक 16th एवेन्यू में रहने वाले लोगों ने अपना फ्लैट खाली कर बाहर आ गये हैं।
आग बुझाने का प्रयास जारी
सोसायटी में रहने वाले लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि फ्लैट में आग किस कारण से लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। अभी भी आग के फैलने का डर बना हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024