Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटना भी बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी वाहन में आग लगने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक कार में अचानक आग गई, जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें, गौतमबुद्ध नगर में अप्रैल के महीने में आग की कई घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से सामने आई थी। जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई थी। यहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान जैसे तैसे ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगने की दूसरी घटना यथार्थ हॉस्पिटल के पास हुई। यहां पर लगी आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था। इतना ही नहीं बल्कि भीषण गर्मी के चलते लगातार किसानों की फसलों में भी आग लग रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024