Noida: सेक्टर-71 में बीच सड़क कार धूं-धूंकर जलने लगी। कार में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार सवार लोगों ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 की रोड पर घटी। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी है। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग की चपेट में आने से पूरी कार जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटना भी बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी वाहन में आग लगने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक कार में अचानक आग गई, जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें, गौतमबुद्ध नगर में अप्रैल के महीने में आग की कई घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से सामने आई थी। जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई थी। यहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान जैसे तैसे ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगने की दूसरी घटना यथार्थ हॉस्पिटल के पास हुई। यहां पर लगी आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था। इतना ही नहीं बल्कि भीषण गर्मी के चलते लगातार किसानों की फसलों में भी आग लग रही है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ग्रेटर नोएडा स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया।
गत्ता फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग
जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी पाटड़ी रोड पर गत्ता फैक्ट्री का गोदाम बना है। इस गोदाम में रविवार करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। गत्ते की वजह आग बहुत तेजी से फैलने लगी। देखते-देखते ही आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में लिया। आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार उठने लगा। जिसकी वजह से आसमान में काला धुआं दिखाई देने लगा। धुएं को देखकर आसपास के लोग सहम गए। वहीं, सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसकी पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022