Greater Noida West स्थित गौर सिटी-टू के 16th एवेन्यू में लगी फ्लैट में आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फ्लैट में लगी आग को बुझा लिया है। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दमकल विभाग को गौर सिटी-टू के 16th एवेन्यू में आग लगने की सूचना मिली थी।
फ्लैट लॉक कर घूमने गया था ओनर
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सेकेंड फ्लोर पर जिस फ्लैट में आग लगी थी उसके मालिक राहुल सिंह बाहर घूमने गये थे। फ्लैट लॉक होने के चलते मेंटिनेंस विभाग की मदद से पहले लॉक को तोड़ना पड़ा। जिसके बाद फ्लैट के अंदर घुसकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि थर्ड फ्लोर पर एक फ्लैट की बॉलकनी में भी आग लग चुकी थी। फायर बिग्रेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इसे भी पढ़ें-Gaur City में भीषण आग, धुआं फैलने के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी
नोएडा में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग लगने की तेजी से बढ़ती समस्याओं के बीच शुक्रवार को नोएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी के अंदर बनी दुकान में आग लगने की खबर सामने आई, जहां पर भीषण आग से हड़कंप मच गया। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में जनहानि की कोई सूचना नही है।
आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-119 में आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर बनी मार्केट के एक दुकान में लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बगल की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर बनी मार्केट के एक दुकान में आग लगने की वजह अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट बताया है। आधिकारियों के मुताबिक, मार्केट के निचले बेसमेंट के एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी।
आग पर काबू, नहीं हुई जनहानि
आग इतनी भीषण थी कि आस-पास अफरा-तफरी मच गई। लेकिन दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। इसी के साथ ही राहत भरी खबर ये रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बीते दिन लगातार आए आग के मामले
नोएडा में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह को सेक्टर-100 की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की 10वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने से आग लग गई थी। तो वहीं, गुरुवार की रात को ही सेक्टर-31 के एक मकान में आग लग गई थी। इससे पहले भी आग की खबरे सामने आ चुकी है।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है कि शहर में कहीं आग लगने की खबर न आए. अब सेक्टर 10 में अचानक गारमेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के अनुसार, फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में कपड़े की फैक्ट्री में सोमवार करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तेज लपटों के साथ धुआं उठने लगा, जिससे देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे भी मौजूद रहे। सीएफओ ने बताया कि सोमवार को 10:03 बजे सी–122 सेक्टर–10 नोएडा स्थित केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के ग्राउंड फ्लोर व द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 8 गाडियों की मदद से कड़ी मशक्कत आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। आग एसी के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थीl अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा नहीं है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार की सुबह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइप लाइप में आग लग गई। जमीन के अंदर से निकल रही गैस लाइप लाइन में आग को देखकर, जो लोग आसपास में थे, वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर टीम को बुलाया गया।
गैस पाइप लाइन लीक होने से लगी
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने आग के बारे में बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे फायर स्टेशन कोतवाली में फोन आया कि चौधरी मोड़ के पास IGL की पाइप लाइन में आग लग गई है। तुरंत फायर स्टेशन से एक फायर टैंकर और वॉटर मिस्ट यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर पाया गया कि आग अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लगी थी। फायर फाइटर्स ने फोम की सहायता से एरिया को पूरी तरह कवर करके फायर फाइटिंग करना शुरू किया और कुछ देर में आग को पूर्ण रूप से शांत किया।
फायर विभाग में फोम टेंडर से पाया आग पर काबू
गाजियाबाद में गैस पाइप लाइन में आग लगने की खबर मिलते ही फायर टीम ने तुरंत गैस सप्लाई की मुख्य लाइन को बंद कराया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन आग को बुझाना फायर ब्रिगेड के लिए आसान नहीं था, क्योंकि आग रुक नहीं रही थी। जिसके बाद फोम टेंडर मंगवाया गया और फोम को आग पर लगातार डाला गया, तब जाकर आग पर काबू मिल सका। राहत की खबर ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
नोएडा में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें गर्मी की वजह, लगातार एसी चलाने की वजह से आग लग रही है। इसी तरह का एक मामला फिर सामने आया है, जहां पर नोएडा सेक्टर 119 की एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में आग लग गई। जिसपर फायर विभाग ने काबू पाया।
नोएडा में 17वीं मंजिल पर आग
नोएडा की एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के ऊंचे टावर की 17वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में बुधवार को आग लग गई। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। लोग काफी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।
दमकल विभाग ने आग बुझाई, पुलिस ने भीड़ को किया शांत
इस आग की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों और पुलिस ने स्थिती को संभाला। पुलिस ने एक तरफ लोगों को शांत किया, तो दूसरी तरफ फायर विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैट में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और यह पूरी बालकनी में फैल गई। सोसाइटी में धुओं का गुब्बार आसमान में फैल गया। सोासइटी की ऊपरी मंजिल में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है। इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से आग लगी है। अच्छी खबर ये रही कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नोएडा पुलिस ने दी लगातार AC ने चलाने की सलाह
नोएडा फायर अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस गर्मी के मौसम में एसी में लगातार आग लगने की घटनाओं के बीच, नोएडा पुलिस ने हाल ही में आम जनता के लिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। एयर कंडीशनर को लगातार नहीं चलाना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें नियमित अंतराल पर बंद करना चाहिए और अधिक गर्म नहीं होने देना चाहिए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024