Noida: भीषण गर्मी में नोएडा में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग लगने से लगातार नुकसान हो रहा है। अब नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित पार्क में कबाड़ में भीषण आग लग गई है। पेड़ों तक पहुंच चुकी है।
आग लगने से पार्क के असपास आसमान मे धुआं छाया हुआ है। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़िया आग पर काबू पाने मे जुटी हुई हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग का तांडव जारी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फैक्ट्री, पार्क और सोसाइटी में आग लगनी की घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है। अब सेक्टर 63 में स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।
फर्स्ट फ्लोर पर पहले लगी थी आग
नोएडा फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि मंगलवार की देर रात करीब 12:54 बजे सेक्टर–63 नोएडा स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। यहां पता चला कि कंपनी बेसमेंट तथा दूसरे तल तक बनी थी, जिसमे प्रिंटिंग का कार्य किया जाता था। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पहले आग लगी थी। इसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसघटना में कोई जनहानि नहीं है।
Noida: नोएडा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। नोएडा सेक्टर 30 स्थित एक मकान में अचानक भीषण आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले सामान जलकर हुआ राख
बताया जा रहा है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित मकान में सोमवार की सुबह अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगीं. जिसे देखकर आसपास के लोग ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं, मकान में रह रहे लोग तुरंत बाहर आ गए। जब तक दमकल विभाग का गड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने का कारण पता करने में जुटी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022