Noida: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-62 में एक निर्माणाधीन 20 मंजिला बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पुहंची दमकल विभाग के कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-62 में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां ऊपर एक और मंजिल बनाने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगाई गई, जिसमें लोहे की छड़ें बिछाई गई थी। जैसे ही मिस्त्री द्वारा लोहे की छड़ों पर वेल्डिंग का काम किया गया तो वेल्डिंग की चिंगारी से लकड़ी की शटरिंग में आग लग गई।
दमकल कर्मियों ने पाया काबू
इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी शटरिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनिमत यह रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022