नोएडा सेक्टर 65 में देर रात एक इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में हड़कंप

Noida: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-65 के बी ब्लॉक में देर रात लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-65 के बी ब्लॉक में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी की इमारत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर दिया और कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस विभाग को दी।

दमकल कर्मी ने पाया काबू

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमलकर विभाग की 10 गाड़िया मौके पर पहुंची। सबसे पहले आस-पास की दुकानों को खाली कराया गया, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस टीम आग लगने के कारणों का पता कर रही है।

By Super Admin | April 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1