'मिनी मुंबई' से बदलने जा रही यूपी की सूरत, यहां जानें नार्थ इंडिया की पहली फिनटेक सिटी के बारे में सबकुछ

Greater Noida: भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई का मिनी स्वरूप अब गौतमबुद्ध नगर में बनने जा रहा है। नार्थ इंडिया का पहला फिनटेक सिटी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास बनने जा रहा है। दो महीने के अंदर इसका डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा। 250 एकड़ में फिनटेक सिटी बनाया जाएगा। पहले चरण में सेक्टर-13 में 100 एकड़ में फिनटेक सिटी बनेगा। जिसके बाद में 250 एकड़ में इसका विस्तार होना है।

ऐसे बदलने जा रही शहर की सूरत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फिनटेक सिटी को बसाने की प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 250 एकड़ जमीन सेक्टर-13 में आरक्षित कर ली गयी है। जिसे मिनी मुंबई की तर्ज पर बनाया जाएगा। पहले चरण 100 एकड़ में फिनटेक सिटी विकसित होगा, जबकि बाद में इसका विस्तार 250 एकड़ में होना है। इस सिटी को फाइनेनशियल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां पर डाटा सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, आई-क्लाउड विकसित किया जाएगा। शुरू में योगी सरकार ने तीनों प्राधिकरण को फिनटेक सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके लिए प्राधिकरण ने पिछले दिनों एक बिड निकाली थी। इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए पांच कंपनियों ने रूचि दिखाई है।

बड़ी कंपनियों ने दिखाई रुचि

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिनटेक सिटी में दुनिया भर की तमाम बड़ी कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। यहां पर ज्यादातर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स, इंश्योरेंस, स्टॉक एक्सचेंजेस, पेमेंट गेट-वे, पेमेंट सिस्टम, रियल स्टेट, रेजेडेंसियल कॉम्पलेक्सेस, सर्विस इंडस्ट्री जैसे कंपनियों के लिए सुविधाएं होंगी।

वर्ल्ड क्लास बनेगी फिनटेक सिटी

जेवर एयरपोर्ट के पास बनने जा रही फिनटेक सिटी वर्ल्ड क्लास बनने जा रही है। इसके लिए दुनिया भर के तमाम देशों में बनी फिनटेक सिटी का अध्यन भी किया गया है। इसके लिए सिंगापुर, यूके, नीदरलैंड, चीन में बने फिनटेक सिटी का अध्यन किया गया है। दुनिया भर के फिनटेक सिटी में जो सुविधाएं हैं, उससे भी बेहतर फिनटेक सिटी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही है।

स्टार्ट-अप की आने वाली है बहार

फिनटेक सिटी में दुनिया भर की कंपनियां आने वाली हैं। यहां पर करीब तीन हजार स्टार्ट-अप कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एक अनुमान के मुताबिक फाइनेंनशियल हब तैयार होने के बाद बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था भी बनने जा रही है। भारत में स्कोप को देखते हुए दुनिया भर की तमाम फाइनेंस से जुड़ी कंपनी फिनटेक सिटी में आने की इच्छा जता चुकी हैं।

भारत की दूसरी गिफ्ट सिटी

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ये भारत की दूसरी गिफ्ट सिटी है। इसका डीपीआर चार महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। जिसके बाद यहां पर फिनटेक सिटी पर काम भी शुरू होगा। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिनटेक सिटी किस मॉडल पर बनेगी, यानि पीपीपी मोड पर तैयार होगी, या डेवेलपमेंट ऑपरेट ट्रांसफर मोड पर बनेगी, या सीधे इसे अलॉट किया जाएगा, इस पर फैसला डीपीआर तैयार होने के बाद ही किया जाना है।

पांच कंपनियों ने किया अप्लाई

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पांच कंपनियों ने बतौर कन्स्लटैंट अप्लाई किया है, जिसमें तीन विदेशी और दो भारत की कंपनी शामिल हैं। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ये करीब 40 करोड़ की परियोजना होगी। इसे फाइनेंशियल हब के रूप में विकसित किया जाना है, जो उत्तर भारत की नई आर्थिक राजधानी भी होगी।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

योगी सरकार का सपना पूरा करने को झोंकी यीडा ने ताकत, नार्थ इंडिया की पहली फिनटेक सिटी का खाका तैयार, अधिकारी का सामने आया ये बड़ा बयान !

ग्रेटर नोएडा में फिनटेक सिटी के विकास को यूपी सरकार ने हरी झंडी दे दी है. साथ ही फिनटेक्स सिटी की पहली डीपीआर भी आ गई है. यह परियोजना सितम्बर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. वहीं इस परियोजना के साथ ही पौधारोपण और अन्य विकास परियोजनाओं के बारे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी साझा की है. आपको बता दें कि फिनटेक सिटी की परियोजना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का तीसरा सपना है जो कि अब जल्द ही साकार होने वाला है.

फिनटेक सिटी के बनने से जीडीपी में भी काफी ग्रोथ होगी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिनटेक सिटी की डीपीआर आ गई है. इसके लिए हम लोग सितम्बर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में सेक्टर वाइज स्कीम निकालेंगे. काफी सेक्टर्स चिन्हित किए गए हैं क्योंकि भारत में अभी बहुत कम फाइनेंन्शियल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं. जबकि दुनिया के देशों में 66 फीसदी हो रहे हैं, भारत में इसका स्तर काफी नीचे है और आगे बहुत असीम संभावनाएं हैं. भारत की पॉपुलेशन 25 से 45 साल की काफी ज्यादा है इसके अलावा इंटरनेट का यूज देश में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. भारत में करीब 46 फीसदी हाउस होल्ड में इंटरनेट का यूज होता है. इसके अलावा स्मार्टफोन सेंकेंड यूजर हैं पूरे वर्ल्ड में, इंटरनेट में भी पूरी दुनिया में सेकेंड यूजर हैं. आने वाले दिनों में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन काफी बढ़ने हैं. इसलिए सेक्टर जो चिन्हित किए गए हैं उसमें एक तो बैंकिंग है, दूसरा लिंक्डिन है जहां से पैसा मिलेगा, तीसरा पेमेंट है पेमेंट गेटवे, तमाम यूपीआई, एपीआई हैं. फिनटेक्स सॉस है जिसमें आप फाइनेंन्शियल प्रोडक्ट और सर्विस कस्टमर को कैसे देंगे. इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए अलग ब्लॉक होगा. इंवेस्टेक है कि इंवेस्टमेंट का कन्ज्यूमर्स को एडवाइस दिया जाएगा कि वो अपने पैसे कहां खर्च करें, कैसे सेविंग करें, कैसे बजटिंग करें, कैसे रिटायरमेंट प्लान बनाएं. इक्विटी फाइनेंन्सिंग जो लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं. उनको कैसे मार्जिन का पैसा मिल सकता है, हेजिंग का पैसा मिल सकता है, इक्विटी में कैसे निवेश कर सकते हैं, इक्विटी में निवेश के क्या जोखिम हैं, इन सभी के लिए होगा. इसके अलावा किन्श्योरटेक एक ग्रुप होगा जो इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सूचनाएं एक प्लेटफॉर्म पर बताएगा और लोगों को अवसर देगा कि बेस्ट स्कीम चुन सकें. ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी जो इक्विटी की ट्रेडिंग होती है और क्रिप्टो करेंसी का युग है उसमें आर्टिफीशियल लैंडिंग और आर्टिफीशियल मशीन के साथ कैसे फ्यूचर में ट्रेडिंग होगी इसका अलग सेक्टर होगा. इसके बनने से जीडीपी में भी काफी ग्रोथ होगी. साथ ही साथ डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग को एक नया आयाम मिलेगा. ये बिल्कुल क्लोज्ड होगा.

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1