Greater Noida West: 'नाउ नोएडा' की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन बिल्डर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बिल्डर ने सड़क किनारे लगे करीब 50 पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। 'नाउ नोएडा' पर खबर चलने के बाद प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये जुर्माना लागाया है।https://www.youtube.com/watch?v=-B5DlpKIofo
पंचशील ग्रीन सोसाइटी के पास पेड़ों को पहुंचाया था नुकसान
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी के पास गुलशन बिल्डर का प्रोजेक्ट है। यहां सड़क किनारे खड़े करीब 50 से ज्यादा पौधों को बुरी तरीके से गुलशन बिल्डर की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। पेड़ों की वजह से सोसाइटी न दिखने पर बिल्डर ने पेड़ों को कटवा दिया था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। लोगों की आवाज को 'नाउ नोएडा' ने प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों तक पहुंचाया, जिसके बाद अब एक्शन हुआ है।
इस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिग्रहण के आदेश का पालन करते हुए गुलशन बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। भारत संरक्षण में अधिनियम 1976 और पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत पेड़ काटना दण्डीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023