Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को एक सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सोसायटी में सिगरेट पीकर दूसरे फ्लैट में फेंकने पर युवक पर मेंटेनेंस टीम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी है।
बिना बुझे नीचे वाले फ्लैट में फेंका सिगरेट
जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के B-14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे फेंक दिया जो कि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गई। जब सिगरेट का टुकड़ा गिरा तो मालिक भी वहीं मौजूद था। जब उसने देखा कि बिना बुझा हुआ सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गयी है तो उसइसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की।
मेंटनेंस टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना
टीम को बताया कि उसके फ्लैट में ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट फेंकी है। इससे उसके फ्लैट में आग लग सकती थी या कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी। वहीं कुछ दिन पहले इसी समिति में गुटखा थूकने को लेकर एक गार्ड पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था । मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेंकने वाले युवक ने जिसके फ्लैट में सिगरेट फीकी गयी थी, उनसे लिखित माफी भी मांगी है।
सिगरेट फेंकने वाले युवक ने मांगी माफी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकनी में किसी वजह से आग लग जाती है। ऐसे में सिगरेट पीकर कहीं फेकने से आग सुलग भी सकती है। ऐसे में इस तरह सिगरेट फेंकने से बड़ी आग लग सकता थी। इसका आभास सिगरेट फेंकने वाले युवक को था। इस वजह से उसने लिखित माफी भी मांगी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023