रबूपुरा में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट और पथराव, एक युवक घायल


Greater Noida:
रबूपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। उधर, पुलिस ने फायरिंग से इंकार कर रही है। एक पक्ष की शिकायत पर एक नामजद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस अनुसार बुधवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला सद्भावना नगर निवासी सुबहान पुत्र अहमद शहीद बाल्मिक मोहल्ले से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान कस्बे के ही 8-10 ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। बताया जाता है इसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग आपस मे भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस का कहना है झगड़ा करने वाले दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मोनू व 10 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

फिर हुआ गांव में तगड़ा 'दंगल', दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने लिया ये एक्शन !

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले व पथराव हुआ। घटना में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शांति भंग की कारवाई करते हुए गिरफ्तार करने व कोई शिकायत नहीं मिलने का दावा किया है।

दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार गांव चांदपुर निवासी मुकेश व जितेन्द्र के बीच रविवार देर रात कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया लेकिन बताया जाता है करीब एक घण्टे बाद दोनों पक्ष फिर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने अपने कुछ रिश्तेदार भी बुला रखे थे जिनके साथ मिलकर पथराव व लाठी डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में मुकेश व जितेंद्र घायल हो गए थे। पुलिस का कहना है दोनों एक ही परिवार के हैं और मामूली मारपीट हो गई थी। किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिर भी शांति भंग में दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

By Super Admin | August 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1