बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन कर दिया है। बेंगलुरु के येलहंका के वायु स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 का 14वां संस्करण चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में बोलते हुए कहा कि भारत की रफ्तार चाहे जितनी तेजी हो लेकिन वो हमेश देश से जुड़ा रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक फाइटर प्लेन के पायलट की तरह आगे बढञ रहा है जिसे ऊंचाइयां छूने में डर नहीं लगता है।
'एयरो इंडिया भारत की ताकत '
पीएम बोले, एयरो इंडिया नए भारत के नए दृष्टिकोण को दर्शाता है. एक समय था जब इसे महज एक शो समझा जाता था. पिछले कुछ सालों में देश ने इस धारणा को बदल दिया है. आज यह सिर्फ दिखावा नहीं है बल्कि भारत की ताकत भी है. यह भारतीय रक्षा उद्योग के दायरे और आत्मविश्वास पर केंद्रित है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024