Greater Noida: कुछ दिन पहले दादरी के बंबावड़ गांव में लोकसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर हुए विवाद में सपा समर्थकों की पिटाई से घायल भाजपा समर्थक की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। भाजपा समर्थक बंबावड़ गांव निवासी फिरे उर्फ धीरेंद्र सिंह की मौत के बाद गांव में माहौल संवेदनशील हो गया हैं। वहीं, इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मांगेराम और दर्शन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
15 अप्रैल को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
बता दें कि 15 अप्रैल की शाम को धीरेंद्र की दर्शन समेत अन्य से लोकसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर बहस हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दर्शन पक्ष के लोगों ने धीरेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें धीरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल धीरेंद्र उर्फ फिरे को रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर दो दिन पहले कासना स्थित राजकीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को धीरेंद्र उर्फ फिरे ने दम तोड़ दिया। सोमवार की शाम धीरेंद्र की मौत की खबर पहुंचते ही गांव में माहौल संवेदनशील हो गया।
गांव में संवेदनशील माहौल
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए हैं। स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दर्शन, मांगेराम, आजाद और रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले में मांगेराम और दर्शन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि जबकि आजाद व रोहित फरार हो गए थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024