शादी में छुवारें बाटने को लेकर हुई मारपीट, सिर पर लगी चोट, हुए लहूलुहान

यूपी के अमरोहा में शानदार होटल में शादी समारोह के दौरान छुवारें को लेकर मामा-भांजे को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।

छुवारें बाटने को लेकर हुई भंयकर लड़ाई

अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के शानदार होटल में बीती रात एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। एजाज पुत्र अंजर अहमद निवासी मोहल्ला चौक थाना अमरोहा नगर का आरोप है कि निकाह के दौरान छुवारें से भरी थैली को सुहबान, समद, व आशु ने विवाह स्थल से उठा लिया। जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी और मेरे साथ मारपीट कर दी।

सिर पर लगी चोट, हुए लहूलुहान

इसी दौरान जब उसे बचाने पीड़ित के मामा मोहम्मद अहमद पहुंचे, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। दबंग ने दोनों मामा भांजे को बेरहमी से पीटा इसके बाद मौके से फरार हो गए। मामा और भांजे दोनों के सिर पर गहरी चोट आई है, वहीं जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है। खून से पीड़ित मामा का शर्ट भी लाल हो गई है। एजाज ने पुलिस को ताहिर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | May 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1