Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कबड्डी के मैच में दो कॉलेज के छात्रों के जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द्रोणाचार्य कॉलेज में हो रहा था मैच
जानकारी के मुताबिक द्रोणाचार्य कॉलेज में कबड्डी मैच चल रहा था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच आपसी कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें 3 खिलाड़ियों को मामूली चोट आयी है। घायलों को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है चीटिंग का आरोप लगाकर हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की।
Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में दो लोगों के बीच मारपीट करने की तस्वीर सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई, यहां दोनों के बीच समझौता हो गया।
पुलिस दोनों को चौकी पर ले गई
जानकारी के मुताबिक को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत स्टेलर जीवन सोसायटी के गेट पर गाड़ी आमने-सामने आने पर हरियाणा के झज्जर निवासी पुनीत और स्थानीय निवासी मनोज में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मनोज के कैब ड्राइवर है और पुनीत अपनी प्राइवेट गाड़ी से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने सोसायटी गेट पर आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गई। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गलती मानते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है।
Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।
दबंंगों ने महिला को दी जान से मारने की भी धमकी
वायरल वीडियो गांव फलैदा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक महिलाओं के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति ने कुछ प्रसाशनिक लोगों से साठ-गांठ कर खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी कई बार शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है। आरोप है शिकायत करने से नाराज दबंगो ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता रहता है। बिल्डर की परेशानियों से दो चार हो रहे सोसायटी के लोग इंटरनल पॉलिटिक्स से भी परेशान हैं। कभी पार्किंग की समस्या को लेकर झड़प तो कभी दूसरे की मनमानी रवैये से किसी ना किसी सोसायटी में बवाल होता रहता है। अब ताजा मामला प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी का है। जहां एओए अध्यक्ष की दादागीरी से परेशान सोसायटी वासियों को थाने जाना पड़ गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसके सिंह प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी के एओए अध्यक्ष हैं। एसके सिंह पर आरोप है कि वो गेट पर अपने साथियों के साथ कुर्सी डालकर बैठ महफिल सजाते थे। जिससे सोसायटी वासियों को आने-जाने में वहां से परेशानी होती थी। जब सोसायटी वासी इसका विरोध करते, तो एसके सिंह लड़ाई पर उतारू हो जाते थे। एसके सिंह से सोसायटी वासियों ने ऐसा नहीं करने को बोला तो एक बार वो फिर सोसायटी वासियों से लड़ने लगे। जिसके बाद सोसायटी वासी बिसरख थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई और उनके पुराने कारनामे के बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने सोसायटी वासियों की शिकायत पर एओए अध्यक्ष एसके सिंह और उनके साथी ईश्वर सिंह को शांति भंग की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
सोसायटी वासी के साथ मारपीट के भी हैं आरोप
एक सोसायटी वासी ने नाम नहीं छापे जाने के शर्त पर बताया कि एओए अध्यक्ष सोसायटी में पूरी तरह से दबंगई किया करते थे। जब उनसे ऐसी हरकत नहीं करने के लिए बोला जाता था तो वो मारपीट के लिए उतारू हो जाते थे। पीड़ित अभिषेक ने बताया कि बीते महीने एओए अध्यक्ष सोसायटी गेट पर महफिल जमाए बैठे थे, जब एक महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ एसके सिंह की कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच महिला के बीच बचाव में बुजुर्ग भी पहुंचा तो एसके सिंह ने उसे भी लताड़ने में कोई परहेज नहीं किया। कहासुनी का मामला बढ़ता देख खुद अभिषेक भी वहां पहुंचे तो उनके साथ एसके सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल एओए अध्यक्ष एसके सिंह और ईश्वर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एसीपी की कोर्ट में पेशी की, जहां एसीपी की कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024