बिरयानी के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को जमकर पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

Noida: नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मामूली विवाद में दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। सेक्टर 63 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर का रहने वाला मुजाहिद्दीन सेक्टर 63 एच ब्लॉक में वाजिदपुर गांव में बिरयानी का ठेला लगाता है। बुधवार शाम को वाजिद के ठेले पर वाजिदपुर का कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा और बिरयानी खाई। मुजाहिद्दीन ने इससे पैसे मांगे तो भड़क गए।


हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है आरोपी


आरोप है कि कपिल ने इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर मुजाहिदीन से मारपीट करने लगा। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। कपिल हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कपिल की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उसके संगठन के 40 से अधिक कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अरोपी की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1